शिमला के रामकृष्ण मिशन मंदिर में देर रात हंगामा, संपत्ति विवाद को लेकर तनाव
शिमला के प्रसिद्ध रामकृष्ण मिशन मंदिर में शुक्रवार देर रात अप्रत्याशित हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब ब्रह्म समाज के कुछ सदस्य अचानक मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना करने लगे। मंदिर प्रशासन द्वारा मंदिर बंद होने का हवाला देते हुए उन्हें बाहर जाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।इस पर विवाद बढ़ गया और बहसबाजी शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
हालांकि ब्रह्म समाज के लोग मंदिर में ही बैठकर भजन गाने लगे, जिससे तनाव बढ़ता गया। यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है, जो फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
मंदिर के सचिव ने बताया कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है। घटना के बाद से मंदिर परिसर में पुलिस की तैनाती कर दी गई है और प्रशासन मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहा है।यह मंदिर होटल लैंडमार्क के पास स्थित है और रामकृष्ण मिशन के नाम से प्रसिद्ध है। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।