Third Eye Today News

शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन जमींदोज

Spread the love

राजधानी शिमला में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज सुबह शिमला के भट्टाकुफर स्थित माठू कॉलोनी में एक पांच मंजिला भवन अचानक जमीन धंसने से पूरी तरह जमींदोज हो गया। राहत की बात यह रही कि भवन को बीती रात ही एहतियातन खाली करवा लिया गया था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, भवन के नीचे फोरलेन निर्माण कार्य के चलते लंबे समय से दरारें देखी जा रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य की वजह से जमीन कमजोर हो गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। आज सुबह भारी बारिश के बाद भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिससे इसके साथ लगते अन्य भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है।

स्थानीय लोग दहशत में हैं और कई परिवार अपने घरों को खाली करने लगे हैं। प्रभावित लोग प्रशासन से तुरंत राहत व सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले ही इस खतरे के बारे में अवगत कराया गया था, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

हैरानी की बात यह है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे थे, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्रवासियों ने फोरलेन निर्माण एजेंसियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते सुरक्षात्मक उपाय किए होते तो यह हादसा रोका जा सकता था।

फिलहाल स्थानीय लोग अपने स्तर पर प्रभावित भवनों को खाली करने में लगे हुए हैं और लगातार बारिश के बीच खतरा बना हुआ है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई और सहायता की मांग की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक