Third Eye Today News

शिमला के बैनमोर में भवनों को खतरा, भट्टाकुफर में दरकी पहाड़ी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बरसात का कहर लगातार जारी है। राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद हैं। कई इलाकों में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। भारी बारिश से राजधानी शिमला में भी कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। शिमला शहर के राजधानी के बैनमोर वार्ड के राजभवन क्षेत्र में देर रात भारी भूस्खलन के चलते सड़क ठप हो गई। यहां कई आवासों को भी खतरा पैदा हो गया है। इन आवासों को अब खाली करवाया जा रहा है। मंगलवार सुबह महापौर सुरेंद्र चौहान समेत नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य का जायजा लिया। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सुबह माैके पर नुकसान का जायजा लिया।

भट्टाकुफर फल मंडी में दरकी पहाड़ी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में स्थित फल मंडी में मंगलवार सुबह 8:30 अचानक पहाड़ी दरकना शुरू हुई। इस दौरान मंडी में कारोबार चल रहा था। पहाड़ी से पत्थर गिरने की आवाज आते ही सभी आढ़ती बाहर की ओर भागे। पत्थर गिरने से ऑक्शन यार्ड की जालियां भी टूट गईं। हालांकि, अभी किसी भी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

चौहारघाटी में तबाही, अचानक बाढ़ से व्यापक नुकसान
मंडी जिले के पधर उपमंडल के तहत आने वाली दुर्गम चौहारघाटी में बीते सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण व्यापक नुकसान हुआ है। घाटी की दो पंचायतें अधिक प्रभावित बताई जा रही हैं, जिसमें शिल्हबुधाणी और तरस्वाण शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 6 फीट चौड़ा ब्रिज, एक वाहन, एक दुकान और सैकड़ों बीघा में लगाई फसल पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। गनीमत यह रही कि इस आपदा से किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।  ग्राम पंचायत शिल्हबुधाणी के प्रधान प्रेम सिंह और तरस्वण के प्रधान जय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बहने वाले सभी नाले उफान पर थे और लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भगत राम यादव सहित राजस्व विभाग की टीमें मौके लिए रवाना हुईं। एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।

लगघाटी में भारी बारिश से आई बाढ़, पुलिया बही, घरों को नुकसान
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगघाटी में भारी बारिश के चलते भुभू नाला में भारी मलबा और पानी आ गया है। इस कारण सरवरी खड्ड ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। जानकारी के अनुसार लग घाटी में दुकानें, पुलिया बह जाने के साथ घरों को नुकसान होने की जानकारी है। जबकि जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि भूतनाथ ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क का 50 मीटर से अधिक हिस्सा बह गया है।

इतने दिन बरसेंगे बादल
बीती रात जुब्बड़हट्टी में 73.0, अंब 56.0, भुंतर 44.8, बिलासपुर 40.2, शिमला 38.0, कसोल 33.0, सियोबाग 32.0, कोठी 25.4, भरेड़ी 23.0, कुफरी 21.2, कांगड़ा 18.2, बरठीं 17.6 व जोगिंद्रनगर में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 25 अगस्त तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 19 व 22 से 25 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक