शिमला के देहा में चोरों ने माता के मंदिर से उड़ाई नकदी व चांदी के आभूषण
जिला शिमला के देहा थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन माता मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर मंदिर से नकदी के साथ चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला ग्राम बागेश्वर का है। शिकायतकर्ता रमेश चंद पुत्र स्वर्गीय माता राम निवासी धमंदर, डाकघर भरौली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 12 सितम्बर की सुबह करीब 8 बजे वे पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे। पूजा समाप्त करने के बाद सुबह 9 बजे उन्होंने मंदिर को बंद किया और घर लौट आए।
अगले दिन यानी 13 सितम्बर को सुबह करीब 6 बजे जब वे फिर मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का कुंडा टूटा हुआ था। भीतर जाने पर पता चला कि मंदिर का दरवाजा आधा खुला हुआ था और दानपात्र का ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर जांच की गई तो पाया गया कि दानपात्र में रखी नकदी चोरी हो चुकी थी।
इसके अलावा मंदिर से एक चांदी की छड़ी, जिस पर सोने का अंडा जड़ा हुआ था, चार छोटी-छोटी चांदी की मूर्तियां और 11 चांदी के सिक्कों से सजा हुआ एक चांदी का हार भी चोरी हो गया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 90 हजार रुपए बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना देहा ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज किए जाएंगे।