Third Eye Today News

शिमला की सड़कों पर महिलाएं चलाएंगी महिलाओं की टैक्सी, सुरक्षा और सशक्तिकरण की नई पहल

Spread the love

शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा (Women Taxi Service) की शुरुआत,”द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था की पहल, महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए संचालित होगी टैक्सी, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया।

 शिमला की कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं के लिए “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” ने डेडिकेटेड टैक्सी (Dedicated Taxi) सेवा की शुरुआत की है। टैक्सी का संचालन भी महिला करेगी और टैक्सी की चालक भी महिला होगी। “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था ने यह अलग तरह की पहल की है, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। महिलाएं दिन और रात कभी भी संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को 94189- 56561 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकती हैं। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया।

     इस मौके पर “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” अध्यक्ष विमला ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था एकल, विधवा, तलाकशुदा और जरूरतमंद महिलाओं व उनके बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। इसी दिशा में शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी शुरू की गई है और संस्था की कोशिश रहेगी भविष्य और अधिक गाड़ियां चलाई जाएं। टैक्सी में किराया आम टैक्सी से थोड़ा कम होगा।

 

      वहीं, इस दौरान नगर निगम शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संस्था ने शिमला में अलग तरह की पहल की है, जिसके माध्यम से एकल, विधवा या अकेली रह रही महिलाएं सेवा का लाभ ले सकती हैं हालांकि हिमाचल प्रदेश काफ़ी सुरक्षित प्रदेश है लेकिन फिर भी महिलाओं में असुरक्षा की भावना रहती है। ऐसे में महिलाओं द्वारा महिलाओं के संचालित टैक्सी का उनको लाभ मिलेगा।

     इस दौरान महापौर ने संस्था के लिए सहयोग के रूप में अपने एक महीने के मानदेय का आधा पैसा देने का ऐलान भी किया।टैक्सी को

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक