शिमला की सड़कों पर महिलाएं चलाएंगी महिलाओं की टैक्सी, सुरक्षा और सशक्तिकरण की नई पहल
शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा (Women Taxi Service) की शुरुआत,”द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था की पहल, महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए संचालित होगी टैक्सी, आम टैक्सी दरों से कम होगा किराया।
शिमला की कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं के लिए “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” ने डेडिकेटेड टैक्सी (Dedicated Taxi) सेवा की शुरुआत की है। टैक्सी का संचालन भी महिला करेगी और टैक्सी की चालक भी महिला होगी। “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” संस्था ने यह अलग तरह की पहल की है, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें। महिलाएं दिन और रात कभी भी संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को 94189- 56561 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकती हैं। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने टैक्सी को हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया।
इस मौके पर “द सोसाइटी फॉर कनेक्टिंग लाइव्स” अध्यक्ष विमला ठाकुर ने कहा कि उनकी संस्था एकल, विधवा, तलाकशुदा और जरूरतमंद महिलाओं व उनके बच्चों की शिक्षा के लिए काम करती है। इसी दिशा में शिमला की जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी शुरू की गई है और संस्था की कोशिश रहेगी भविष्य और अधिक गाड़ियां चलाई जाएं। टैक्सी में किराया आम टैक्सी से थोड़ा कम होगा।