चंद रोज़ पहले बेडशीट मे बंधी मिली दो महिलाओं की लाशों की जांच के मामले में पुलिस को पहली सफलता हासिल हुई है। एक की पहचान ऊना की अम्ब तहसील की रहने वाली 27 वर्षीय निशा देवी पत्नी सन्नी ठाकुर वार्ड नंबर 4 के तौर पर हुई है। वहीं, दूसरी महिला की पहचान पंजाब के भटिंडा के मेहमा गांव की रहने वाली गीता पत्नी जसपाल सिंह के तौर पर की गई है।