शिक्षा मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव
बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बाद अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि पिछले दो दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था जिस कारण उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर दिया था। आज दोपहर उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण की जांच करवाई जिसमें संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा गत रोज जो लोग उनसे मिले हैं उनसे निवेदन है कि अपनी निगरानी रखें तथा कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरन्त अपनी जांच करवाए।