शिक्षा मंत्री के खिलाफ फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर शिमला में मामला दर्ज
प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ एक फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल फेसबुक पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने के आरोप को लेकर राजधानी शिमला में मामला दर्ज किया गया है। शिक्षा मंत्री के ओएसडी ममराज पुंढीर की तहरीर पर छोटा शिमला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 465, 469 व 67 आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी परवीन ठाकुर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।