शाह ने कहा- पूरे देश में लागू की जाएगी एनआरसी, ममता बोली बंगाल में नहीं होने देंगे लागू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद से पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की बात कही। साथ ही उन्होनें कहा कि इसको लेकर किसी भी धर्म के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। राज्यसभा में शाह ने कहा कि NRC में धर्म के आधार पर लोगों को बाहर करने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर किसी का नाम एनआरसी से बाहर कर दिया गया तो उन्हें ट्रिब्यूनल में आवेदन करने का अधिकार है। अगर उनके पास इसके लिए पैसा नहीं है तो असम सरकार इसके लिए वकील मुहैया करवाएगी।

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हम एनआरसी को बंगाल में नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी बंगाल में रहने वाले किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं छीन सकता है। हम हिंदू और मुस्लिमों के आधार पर नहीं बांटते हैं। बता दें, असम में पहली बार एनआरसी लागू की गई है, जिसमें 19 लाख लोगों को बाहर किया गया है।



