शाहपुर दौरा बीच में छोड़कर ककरोटीघट्टा प्रभावितों से मिलने पहुंचे सीएम जयराम

Spread the love

ककरोटीघट्टा प्रभावितों से मिलने पहुंचे सीएम जयराम

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर दौरे को बीच में छोड़कर सीएम जयराम ठाकुर सोमवार दोपहर चंबा जिले के ककरोटी पहुंचे। उन्होंने भारी बारिश के बीच ककरोटीघट्टा में विस्थापित 37 परिवारों का जाना हाल। इस दौरान टेंटों में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री जयराम व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल को अपनी समस्या बताई। सीएम ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई प्रभावित भावुक भी हो गए। सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र की टीम हिमाचल में इस मानसून में हुए नुकसान का जायजा लेने आई है। कहा कि आज सुबह ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि अभी भी बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। 

गौरतलब है कि सिहुंता क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ककरोटीघट्टा में भारी बारिश के बाद हालात अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाए हैं। यहां दोपहर के समय 25 परिवार ककरोटीघट्टा स्थित मैदान में एकत्रित हो जाते हैं। रात के समय महज पांच परिवारों को छोड़कर 20 परिवार विद्यालय, पंचायत भवन और अपने रिश्तेदारों के घरों में रात गुजारने के लिए चले जाते हैं। यह सिलसिला बीते 12 दिनों से यूं ही चला हुआ है। गांव पर तरटी खोपरु नामक स्थान पर स्थित पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं बारिश के दौरान ग्रामीणों के घरों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में अब अपनी जान बचाने के लिए ये लोग प्रशासन और पंचायत प्रबंधन की ओर से दिए गए शरणस्थलों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रभावितों की सहूलियत के लिए प्रशासन और विधायक की ओर से ग्रामीणों के लिए टेंट और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। प्रभावित प्रशासन से सुरक्षित जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक