Third Eye Today News

शालवी नदी में गिरी स्कॉर्पियो गाड़ी, दो की मौके पर ही हुई मौ..त

Spread the love

नेरवा से लगभग 14 किलोमीटर दूर नरेवा फेडिज पुल मुख्य मार्ग पर टडोरी बथा के बीच शनिवार देर शाम स्कॉर्पियो शालवी नदी में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हो गए। एक बच्चा नदी में बह गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया।घायलों को सिविल अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। पुलिस थाना नेरवा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 7:00 बजे नेरवा से स्कॉर्पियो नंबर पीबी 32 जी 8768 में सवार पांच लोग रोहना की ओर जा रहे थे। इस दौरान नरेवा फेडिज पुल मुख्य मार्ग पर टंडोरी और बथाल के बीच वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों में दुकानदार कुमार सूची तहसील नेरवा जिला शिमला और गुरमेल लाल निवासी नवांशहर पंजाब शामिल हैं। घायलों में महिला बलविंदर कौर और केशव पुत्र नरेंद्र निवासी गांव बंगा जिला नवांशहर पंजाब को आईजीएमसी रेफर कर दिया है। हादसे में एक 8 साल का बच्चा नदी में बह गया है जिसकी तलाश की जा रही है।  लोगों ने प्रशासन से लापता बच्चे को जल्द तलाश करने की मांग की है।

पुलिस ने बरसात के मौसम में लोगों से  वाहन धीमी गति से चलाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आजकल धुंध पड़ी होती हैै तथा ऐसे में हादसों की आशंका रहती है। डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम तलाश करने में जुटी है। पूरी रात रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा। पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट ने हादसे पर शोक प्रकट किया है।

सोलन में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक
कालका-शिमला एनएच पर टीटीआर के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इसमें ट्रक चालक और क्लीन गंभीर घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार एक ट्रक सुबह शिमला से शिमला मिर्च, बीन्स समेत अन्य सब्जी लेकर सोनीपत के लिए जा रहा था। जब ट्रक सुबह करीब 4:00 बजे परवाणू के टीटीआर के समीप पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट खाई में गिर गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। इन्हें पुलिस ने परवाणू ईएसआई अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर चंडीगढ़ रेफर कर दिया। डीएसपी मेहर पंवार ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज लिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक