शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने युवती पर चाकू से किया हमला, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर
सोलन के जाबली में एक युवती के शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए जीएमसीएच अस्पताल चंडीगढ़ भेजा गया है। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
22 वर्षीय युवती जाबली में किराये के मकान में रहती हैं और एक उद्योग में काम करती है। इससे पहले वह सोलन स्थित फार्मा कंपनी में काम करती थी। जहां पर युवती की एक युवक के साथ दोस्ती हुई। युवक ने कई बार शादी करने के लिए कहा लेकिन युवती बार-बार शादी करने से मना कर देती।
युवक ने कई बार उसे धमकाया। धमकाने पर युवती सोलन से नौकरी छोड़कर जाबली में ही करने लगी। लेकिन युवक यहां भी पीछा नहीं छोड़ रहा था। मंगलवार शाम को छुट्टी करने के बाद युवती घर जाने लगी तो सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया।
युवती को गले, आंख व बाजु में चोटें आईं हैं। तुरंत उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया है। परवाणू पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।