शादी समारोह में गया था हो गई मौत

Spread the love

Rewa mountain party picnic with friends youth Death due to falling in 500  feet deep ditch stmp | Rewa News: आधी रात को पहाड़ पर दोस्तों के साथ कर रहा  था पार्टी,

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले पुलिस थाना चुवाड़ी में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। खबर की जानकारी देते हुए एसएचओ चुवाड़ी रमन चौहान ने बताया कि पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक होबारा पंचायत के मलोला गांव निवासी 34 वर्षीय कुशल कुमार अपने दोस्त के घर पर शादी समारोह में गया हुआ था। वहां से घर लौटते समय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। देरशाम तक जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजनों से व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। तलाश के दौरान पाया कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक ढांक में व्यक्ति मृतक अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही की हुई है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक