शादी में डीजे पर नाच रहे पिता की हुई अचानक मौ..त
हिमाचल के सिरमौर में बेटे की शादी में डीजे पर नाच रहे पिता की हुई अचानक मौत दुल्हन को नहीं लाया गया ससुराल
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में बेटे की शादी समारोह में एक पिता डीजे पर नाचते हुए खुशी मना रहा था, लेकिन अचानक पेट और छाती में तेज दर्द उठा। वहीं, अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई।
उपतहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव में एक शादी की खुशियों के बीच ऐसा हादसा हुआ, जिसने परिवार के साथ पूरे गांव को सदमे में डाल दिया