शातिरों ने ITBP एस आई के खाते से उड़ाए चार लाख रूपये
शिमला: आईटीबीपी के एस.आई. के खाते से शातिरों ने साढ़े चार लाख रूपये उड़ा दिए। मामला रामपुर उपमंडल के झाकड़ी थाना क्षेत्र का है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने झाकड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 3 मई 2020 को उनके मोबाइल पर 8388830449 नंबर से अज्ञात शख्स का कॉल आया। ठग ने बैंक कर्मी बन कर उसे बातों में उलझा लिया। ठग की तरफ से कहा गया कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है और मेरा यानी शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। उसे ठीक करना पड़ेगा। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड में लिखे अंक और सीवीसी नंबर पूछा। इसके बाद ओटीपी पूछकर उसके खाते से 4 लाख 49 हजार 196 रुपये उड़ा दिए।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब अगले दिन 4 मई को एसआई ने बैंक जाकर अधिकारियों से बात की। बैंक प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि उसके खाते से उक्त राशि निकाली गई है। इसी दिन एसआई ने ज्यूरी पुलिस चैकी में मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। अब इस मामले में पूरी पड़ताल करने के बाद झाकड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। रामपुर के डीएसपी अभिमन्यू वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।