शहीद सुरेश ठाकुर को सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
जम्मू-कश्मीर के उद्धमपुर में हादसे में शहीद हुए 42 वर्षीय जवान सुरेश ठाकुर की पार्थिव देह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। आज सुबह जैसे ही सुरेश ठाकुर की पार्थिव देह सिरमौर जिला जमटा के कतियाड गांव पहुंचा तो हर व्यक्ति की आंख नाम थी। परिवार के सदस्य पार्थिव देह आंगन में देखकर बिलख बिलखकर रोने लगे।
शहीद हवलदार सुरेश कुमार ठाकुर को उनके दोनों बेटे विवेक ठाकुर व आर्यन ठाकुर ने मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा सेना के जवानों ने हवाई फायर कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा सहित अन्य अधिकारी शहीद सुरेश कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे। शहीद को राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल भी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे।