शर्मनाक: मेडिकल सप्लाई में भेज दिए इस्तेमाल ग्लब्ज व कंडोम

Spread the love

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आज देश व प्रदेश सहित पूरा विश्व इस बीमारी से जूझ रहा है। कोरोना महामारी के दौरान मेडिकल स्टाफ कोरोना वारियर के रूप में दिन-रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में मेडिकल स्टाफ को किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, ऐसा ही एक मामला जिला शिमला के कुमारसैन उपमंडल में सामने आया है, जहां पर मेडिकल ब्लॉक कुमारसैन के लिए इस्तेमाल किए हुए ग्लब्ज के अलावा खून लगे कटे-फटे ग्लब्ज की सप्लाई भेज दी। इतना ही नहीं, इस्तेमाल कंडोम भी सप्लाई के सामान में पाए गए, ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले मेडिकल स्टाफ को दिया जा रहा ऐसा सामान कई सवाल खड़े करता है।


शर्मसार कर देने वाला यह मामला मेडिकल ब्लॉक कुमारसैन में उजागर हुआ, जहां पर मेडिकल स्टाफ के इस्तेमाल होने वाले सामान में आपत्तिजनक वस्तुएं पाई गईं, जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले कोरोना वारियर के लिए इंतजामों की पोल खुल गई है, वहीं ऐसी सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। इस बारे में बीएमओ कुमारसैन तारा चंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक