शराब पीकर चार लोग हुये फेसबुक लाइव, फैलाई कोरोना से मौत की अफवाह, मामला दर्ज

जिला मंडी के पधर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार लोगों ने पहले डटकर शराब पी और उसके बाद फेसबुक पर लाइव आकर कोरोना वायरस से तीन लोगों के मौत की अफवाह फैला दी। यही नहीं लाइव पर ये लोग अश्लील गालियां भी देने लगे। पुलिस ने चारों शराबियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात पधर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ब्यूंह गांव के चार लोगों ने खुले आसमान के नीचे पहले खूब शराब पी। इसके बाद इन्होंने सोनू ठाकुर की फेसबुक प्रोफाइल से लाइव किया। सोनू नाम के इस शख्स ने लाइव आकर कहा कि उनके क्षेत्र में तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। सभी इस बात को छुपाने में लगे हुए हैं। वहीं लाइव में गांव की ही एक अन्य शख्स जिसका नाम देवराज उर्फ देवू है, वो भी नजर आ रहा है। इसने लाइव देखने वालों को जमकर अश्लील गालियां दी हैं।

वहीं बिक्कू और जीतू नाम के दो युवकों की पुलिस ने पहचान की है जिनकी आवाजें इस वीडियो में सुनाई दे रही हैं। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की तो पाया कि क्षेत्र में कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं है और न ही किसी की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि चारों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और आपदा प्रबंधन की धारा 51 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएसपी मदनकांत शर्मा ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है और आगाह किया है कि जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

