शराबी पति की क्रूरता, कमरे में मिर्ची का धुआं फैलाकर पत्नी-बच्चों को किया प्रताड़ित, FIR
एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोपी ने मिर्ची के धुएं से पत्नी-बच्चों को प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में सामने आई है। सुन्नी थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 127(2) और 351 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। यह शिकायत महिला ने अपने पति टेक चंद निवासी सुन्नी के खिलाफ दर्ज करवाई है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति टेक चंद अक्सर शराब के नशे में धुत होकर उससे मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह आए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होती रही। लेकिन 25 फरवरी की रात जो कुछ हुआ, उसने उसकी और उसके बच्चों की जान खतरे में डाल दी।
मिर्च जलाकर बच्चों समेत पत्नी को तड़पाने की कोशिश…. महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 25 फरवरी की रात करीब 9 बजे उसके पति टेक चंद ने खौफनाक हरकत की। शराब के नशे में उसने एक प्लेट में आग जलाकर उसमें मिर्च डाल दी और फिर उसे खिड़की के पास रखकर बाहर से खिड़की को बंद कर दिया। जैसे ही मिर्च जलनी शुरू हुई तो तीखा धुआं पूरे कमरे में फैलने लगा। डिंपल और उसके दोनों बच्चे खांसने लगे और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। धुएं की वजह से उनकी आंखों में जलन शुरू हो गई और दम घुटने जैसी स्थिति बन गई।