शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, राजनीतिक गलियारों में चर्चा हुई तेज


महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे है। खबरों के मुताबिक पवार किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिलने पहुंचे हैं। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर शिवसेना ने कहा है कि दो बड़े नेता मिल रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि दो बड़े नेताओं के बीच हो रही मुलाकात के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुलाया गया। वहीं राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर भाषण देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हुये। हालांकि कुछ देर में ही अमित शाह बाहर निकल आए।

