शख्स ने अदालत से की अनोखी अपील, केस निपटारे के लिए मिले पत्नी से तलवारबाजी मुक़ाबले की इजाज़त

अमेरिका के एक अदालत में एक शख्स ने अनोखी मांग की है। अदालत में लगाई गुहार ऐसी जिसे अभी तक किसी ने नहीं सुना। दरअसल एक शख्स ने जज से तलवारबाजी का मुकाबला कराकर केस का निपटारा करने की मांग की है। डेविड नाम के व्यक्ति का विवाद पूर्व पत्नी से संपत्ति और टैक्स अदायगी को लेकर अदालत में चल रहा है। डेविड का आरोप है कि उसकी पूर्व पत्नी और वकील ने उसे कानूनी पचड़े में फंसाकर तबाह कर दिया। अब झगड़े के निपटारे के लिए एक ही सूरत है। उसने अदालत से मांग की कि उसके और उसकी पूर्व पत्नी के बीच तलवारबाजी का मुकाबला कराया जाए। तलवारबाजी में जो जीतेगा, केस का फैसला उसके पक्ष में हो जाएगा। शख्स ने अदालत से इसके लिए उसे 12 हफ्ते की मोहलत देने को कहा ताकि इस दौरान जापानी तलवार हासिल कर सके। हालांकि अदालत ने अभी उस पर फैसला नहीं सुनाया है।




