
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा के एक पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर दूसरी बार धमकी देकर फिरौती मांगी है। पीड़ित विनोद कुमार उर्फ सैंटी निवासी गांव और डाकघर बंगाणा जिला ऊना ने पुलिस थाना बंगाणा में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार विनोद कुमार को इससे पहले 24 और 25 मई 2025 को धमकी भरे फोन आए। अब 15 जून को फिर से अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से ऑडियो कॉल के माध्यम से धमकी दी गई है। हालांकि, विनोद कुमार ने यह मैसेज 16 जून शाम को उस समय देखा, जब फोन का इंटरनेट चालू किया।
उसने एक ऑडियो कॉल देखी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने विनोद कुमार के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल की। जब उसने फोन किया तो दूसरी ओर से अज्ञात व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा कि मेरे पास तुम्हारी पूरी जानकारी है। तुम कहां रहते हो, क्या करते हो, इसका पूरा पता भी है।
Post Views: 146