व्यापार मण्डल ने जिलाधीश से की मुलाक़ात, कोरोना को लेकर दिये सुझाव
व्यापार मंडल सोलन के सदस्यों ने आज उपायुक्त सोलन मुलाक़ात की। इस दौरान के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व महासचिव मनोज गुप्ता ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कुछ सुझाव उपायुक्त से सांझा किए।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त सोलन को सुझाव दिया है कि जिन लोगो को होम क्वारन्टीन मे रखा गया है उनके घरो मे काम करने वाले पुरूष और महिला वर्कर पर रोक लगाई जाऐ क्योंकि इस तरह के कामगार एक ही दिन में बहुत से घरो का काम करते है इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ जाता है और यही कामगार बाज़ारों मे भी आते है।
शहर मे बाहरी राज्यो के रैड जोन से आने वाले किसी भी व्यक्ति को घर पर क्वारऩ्टींन होने की इज्जात नही दी जाऐ यह हमारे शहर के लिए बढा खतरा हो सकता है क्योंकि उन्ही के घर के अन्य सदस्य बाजारो मे खरीददारी करने आते है यह संक्रमण को बढावा दे सकते है।
होम क्वारंटीन किए गऐ लोगो के परिवार वालो को नजदीक की दुकानो के लिस्ट दी जाऐ जहाँ से वह अपना रोजमर्रा का समान मंगवा सके और शहर के अन्य बाजारो में न आ सके।
सोशल मिडिया पर कोरोना को लेकर भ्रम व पैनिक फैलाने वाले लोगो पर सख्त कारवाई अमल मे लाई जाए। कोरोना से जुडी हर जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही जारी की जाए।
पिछले कुछ दिनो मे 104 पर कुछ व्यापारियों द्वारा जब बहार से आने वाले व्यकति की जानकारी दी गई तो 104 से जवाब मिला की आप यह जानकारी आशा वर्कर को दे इसको लेकर उपायुक्त सोलन का आवगत करवाया गया और प्रशासन वह नंबर आम जन तक पहुंचाए ताकि बाहारी राज्यो से महौलो बाजारो मे आने वाले व्यक्तियों की जानकारी प्रशासन तक पहुचाई जा सके।
बाजारो मे बिना मास्क के घुमने वालो पर सख्त कारवाई की जाए, क्योंकि ये लोग हम दुकानदारो के लिए खतरा हो सकते है। इस महाविनाशक बिमारी मे दुकानदार और ग्राहक दोनो को संक्रमण से बचाना जरूरी है।
व्यापार मंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर लॉकडाऊन के दौरान सोलन शहर के हर हिस्से की दुकानो की सूची तैयार की थी हमारे व्यापारी होम डिलीवरी करवा रहे है होम क्वारन्टीन किए लोग उसका फायदा उठाते हुए घरो पर समान मंगवा सकते है उनके परिवार के लोगो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का सख्ती से पालन करवाया जाए ताकि वह हमारे बाजारो में न घुम सके और दुकानदार व आम जन संक्रमण होने की संभावना से बच सके।
व्यापार मण्डल ने उपायुक्त सोलन को पूर्ण विश्वास दिलाया है की शहर को इस संक्रमण से बचाने मे व्यापारमंडल प्रशासन को हर समंभव सहयोग करने को तैयार है।