व्यक्ति के साथ 5 लोगों ने रास्ता रोक की मारपीट, मामला दर्ज
राजगढ़ पुलिस स्टेशन में सुभाष चन्द ठाकुर ने कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता सुभाष ठाकुर ने बताया की वह 9 तारीख को राजगढ से समान लेकर करीब 04.00 बजे अपने गांव हड़ेच पहुँचा तो इसके साथ पाँच आदमियों ने रोक कर मारपीट की है। मारपीट करने वालो में मदन सिह, इन्द्र सिह, हितेन्द्र सिह, जयवन्ती व नीलम है। सुभाष ने बताया की इन्होने मौके वारदात पर अकेला पाकर डण्डों व पत्थरों से मुझे बुरी तरह पीटा है जिससे उन्हें सांस लेने मे दिक्कत आ रही है। सुभाष के सिर पर इतनी भारी चौटें आई है जिससे इसे चक्कर भी आ रहे हैं। मदन सिह ने इसे मौके पर भी जान से मारने की धमकी दे रखी है। उपरोक्त मामले की पुष्टि राजगढ़ डी एस पी भीष्म ठाकुर ने करते हुए बताया की इस मामले में धारा 341, 147, 148, 149, 323, 506 भा0द0स0 की के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । आगामी तफ्तीश पुलिस चौकी यशवन्त नगर द्वारा अमल मे लाई जा रही है ।



