वृद्ध महिला से क्रूरता मामले में नौ आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

जिला मंडी के गाहर पंचायत में 81 वर्षीय वृद्ध महिला क्रूरता मामले में शामिल आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 9 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं राजगोपाल शिक्षक मामले में अन्य 15 आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

गौरतलब है कि सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो गई थी। इस पर पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। बता दे पुलिस ने वृद्धा क्रूरता मामले में नौ नवंबर की रात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद इन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था। 11 नवंबर को पुलिस ने सभी को अदालत में पेश किया ।जहां अदालत ने सभी को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं सात नवंबर को जयगोपाल के घर में तोडफ़ोड़ की थी। आरोपियों ने बेटियों की शादी के लिए घर में रखा सामान बाहर फेंक कर जला दिया था।

