हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 26 आईपीएस व तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, सोलन और बद्दी को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं। वहीं हाल ही में बहाल हुए एसपी गौरव सिंह को ईओडब्लू सीआईडी शिमला का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। हिमाचल सरकार के विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा की ओर से आईपीएस व एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया हैै। शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को बद्दी के एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे डाॅ. वीरेंद्र सिंह तोमर को पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में कमांडेंट का पद दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में लीव रिजर्व की एसपी रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया हैै। जुन्गा में प्रथम सशस्त्र बल की कमांडेंट अंजुम आरा का तबादला दक्षिण रेंज में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की एसपी के पद पर किया गया है।
वहीं, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एसपी ओमापति जम्वाल का तबादला सिरमौर में पुलिस अधीक्षक के तौर पर किया गया है। बद्दी के एसपी रोहित मालपानी को साइबर क्राइम, सीआईडी में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सिरमौर के एसपी खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा के एसपी के पद पर बदला गया है। बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा का तबादला पीटीसी डरोह में किया गया है। यहां एसपी के पद पर तैनात डाॅ. रमेश छाजटा की तैनाती को लेकर आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
वहीं, पोस्टिंग का इंतजार रहे आईपीएस गौरव सिंह को सीआईडी शिमला में एसपी का पद दिया गया है। चौथी आईआरबी बटालियन जंगल बेरी की कमांडेंट साक्षी वर्मा का तबादला सहायक आईजी के पद पर पुलिस मुख्यालय शिमला में किया गया है। इस पद से 2014 बैच की युवा आईपीएस मोनिका भुंटूगरू को शिमला में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हमीरपुर के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसआईयू, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में एसपी के पद पर भेजा गया है।
सोलन के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का तबादला जुन्गा में बतौर कमांडेंट किया गया है। 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी आकृति को हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। नूरपुर के डीएसपी अशोक रतन को किन्नौर में पुलिस अधीक्षक के पद पर जिम्मेदारी दी गई है। अंब की डीएसपी सृष्टि पांडे को कांगड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। वहीं, नालागढ़ के डीएसपी विवेक कुमार अब मंडी में एएसपी होंगे। प्रोबेशनर आईपीएस चारू शर्मा को राजगढ़ में डीएसपी के पद पर भेजा गया है। इल्मा अफरोज को अंब में डीएसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईपीएस प्रोबेशनर मयंक चौधरी को सलूणी में डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है। प्रोबेशनर आईपीएस अभिषेक को नूरपुर के डीएसपी के पद पर भेजा गया है। अमित यादव अब नालागढ़ के डीएसपी होंगे। किन्नौर के एसपी एसआर राणा को बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस वीरेंद्र शर्मा अब सोलन के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। टीटीआर के एआईजी पदम चंद को एसपी (क्राइम), सीआईडी शिमला में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
साइबर क्राइम के एसपी संदीप कुमार धवल का तबादला एआईजी टीटीआर में किया गया हैै। राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर को पुलिस मुख्यालय में लीव रिजर्व के डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सलूणी के डीएसपी शेर सिंह को चतुर्थ आरक्षित वाहिनी जंगलबेरी में डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सरकार ने शिमला की कमान युवा आईपीएस महिला अधिकारी डाॅ. मोनिका को सौंपी है। चंबा में इस पद पर पहले रह चुकी डाॅ. मोनिका ने कई उपलब्धियां हासिल की थी। वो एक तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी मानी जाती हैं। बताया जा रहा है कि शिमला की कमान संभालने वाली डाॅ. मोनिका दूसरी महिला आईपीएस हैं। इससे पहले गुडिया प्रकरण के दौरान आईपीएस सौम्या सांबशिवन को शिमला की कमान दी गई थी।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक