वीरभद्र सिंह के श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का ना आना हैरान करने वाला कदम
राजगढ़ (पवन तोमर) 18 जुलाई :– प्रदेश के छः बार मुख्यमंत्री रहे राजा वीरभद्र सिंह के निधन के उपरांत श्रधांजलि कार्यक्रमो एवं अस्थि विसर्जन कार्यक्रमो से जिला सिरमौर भाजपा नेताओं की दूरी हैरान करने वाली है।एक ओर जहां पूर्व मुख्य मंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल ओर वर्तमान मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के जीवन की घटनाओं को याद करते है, उनके निधन को प्रदेश को बड़ी क्षति बताते है वही जिला सिरमौर के भाजपा नेताओं के रवैये से आम जन हैरत में है।

यह बात जिला सिरमौर कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश आर्य ने जारी प्रेस व्यान में लगाते हुए कहा कि जिला सिरमौर से मंत्री सहित भाजपा के तमाम विधायक और सरकार में सवैधानिक पदों पर तैनात नेताओं का जननायक वीर भद्र सिंह को श्रद्धांजलि तक न देना उनकी एक महान नेता के प्रति सोच को दर्शाता है।

