वीकेंड पर मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, एक दिन में पहुंचे दो हजार से ज्‍यादा पर्यटक वाहन, देखिए तस्वीरें

Spread the love

कोरोना महामारी से हालाता सामान्य होते ही पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। इससे पहले जून महीने में भीड़ उमड़ती थी लेकिन इस बार  जुलाई में भीड़ उमड़ी है। सप्ताह के अंतिम दिनों शुक्रवार, शनिवार व रविवार को भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को अन्‍य राज्य से आने वाले पर्यटक वाहनों ने 2200 का आंकड़ा पार कर लिया है। मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग के साथ साथ अब बारलाचा व अटल टनल भी सैलानियों की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से चंद्रताल झील की ओर भी पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है। पर्यटन कारोनारियों की माने तो बरसात शुरू होने से पहले पहले पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। जबकि माल रोड मनाली में शाम के समय सैलाब उमड़ रहा है।

होटलों में भी पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है। इस बार रोहतांग दर्रे में होने वाला कारोबार अटल टनल बनने से बंट गया है। लाहुल घाटी भी अब पर्यटकों से गुलजार हुई है। सिस्‍सू व जिस्पा में पर्यटक टेंट में यादगार रातें बिता रहे हैं।वॉल्वो बस सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार में गति पकड़ी है। अधिकतर पर्यटक वॉल्वो में सफर करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। पर्यटन विभाग की माने तो शुक्रवार को बाहरी राज्य से 2200 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली आए। विभाग के अनुसार सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबार भी बढ़ने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई महीने में कारोबार बेहतर रहेगा।

अटल टनल रोहतांग के निर्माण के दौरान सिसू स्थित नाथे पोर्टल के समीप सड़क सीमा संगठन (बीआरओ) की ओर से अस्थायी उपयोग के लिए ली गई जमीन पर अब पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी अधोसंरचनाएं विकसित की जा सकेंगी। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने शुक्रवार को बीआरओ के मुख्य अभियंता वीके सिंह से बातचीत की। अस्थायी तौर पर जो जमीन उपयोग में लाई गई थी उसे बीआरओ ने वापस करने पर सहमति जता दी है। उपायुक्त ने कहा कि सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शिंकुला दर्रे में बनने वाली टनल में जो जमीन लाहुल-स्पीति जिले के तहत आ रही है उसे स्थानांतरित करने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक