वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार होने वाले मिनी ल्हासा में पसरा है सन्नाटा, होटलों 10 फीसद से भी कम बुकिंग

Spread the love

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार होने वाले मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज में अब सन्नाटा पसरा है। जिसकी वजह होटलियर 12 जुलाई को मूसलाधार बारिश के बाद भागसूनाग में हुए जलभराव और उसके बाद भी लगातार बारिश का दौर जारी रहना है। हालांकि पर्यटक आ तो रहे हैं, लेकिन न के बराबर ही हैं।

वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार होने वाले मिनी ल्हासा यानी मैक्लोडगंज में अब सन्नाटा पसरा है।

मैक्लोडगंज में होटलों की बुकिंग भी 10 फीसद से कम वीकेंड पर रह गई है, जबकि अन्य दिनों में तो इक्का-दुक्का ही कमरे बुक हो रहे हैं। जिससे होटलियरों सहित पर्यटन उद्योग के कारोबार से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे पहले कोरोना के चलते होटलियर परेशान थे। लेकिन अब जब पुन: होटल खुले भी तो महज एक माह बाद ही बरसात के मौसम की लगातार हुई बारिशों ने होटलियरों की चिंता बढ़ा दी है।

यह ऐसा पहला दौर है जब होटलियरों को बरसात के कारण नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है, क्योंकि 12 जुलाई को भागसूनाग में हुई जलभराव की घटना के बाद से जहां जुलाई के साथ-साथ अगस्त माह की बुकिंग रद हो गई, तो वहीं ऑनलाइन पूछताछ के लिए भी पर्यटक अब दूरभाष पर संपर्क नहीं कर रहे हैं। हालांकि होटल कारोबार से जुड़ी दोनों एसोसिएशनों के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर पर्यटकों को आकर्षित करने में जुटे हैं, ताकि पुन: मैक्लोडगंज में पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक