विशाल नैहरिया और रीना कश्यप ने ली विधायक पद की शपथ
धर्मशाला व पच्छाद उपचुनाव के विजय विधायक विशाल नैहरिया (Vishal Nehria) व रीना कश्यप (Reena Kashyap) ने आज विधायक पद की शपथ ली। दोनों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के डॉ वाईएस परमार पुस्तकालय भवन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Vidhansabha Speaker Dr. Rajiv Bindal) ने शपथ दिलवाई। इसके साथ ही आज हिमाचल विधानसभा में विधायकों की संख्या 68 हो गई है।
बता दे शपथ ग्रहण समारोह में सीएम जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। सीएम जयराम ठाकुर ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास को आगे लोगों तक पहुंचाएंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद रीना कश्यप ने सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और क्षेत्र की जनता के लिए काम करने का वादा किया । वहीं,विशाल नैहरिया ने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए काम करते रहेंगे।