विशाल के पास से बिना टैक्स व बिल भुगतान के सोने- चांदी के आभूषण बरामद
बिलासपुर। बाहरी राज्य से बिना टैक्स भुगतान किए व बिना बिल के हिमाचल ला रहे करीब 20 लाख के सोने और चांदी के आभूषण पकड़े गए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद स्वारघाट में नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की और पंजाब से हिमाचल आ रहे एक कारोबारी के पास से 500 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी के आभूषण बरामद किए।
विभाग के अधिकारियों ने मौके पर ही कारोबारी को एक लाख 22 हजार 200 जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी विशाल जैन हरियाणा के अंबाला का है और चोरी छिपे बिना टैक्स भुगतान किए सोने व चांदी के आभूषण को हिमाचल में ला रहा था।