विवि पीएचडी नियमों के प्रारूप को आज दे सकता है स्वीकृति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, पीएचडी में प्रवेश को लेकर बनाए नए नियमों के प्रारूप को आज मंजूरी दे सकता है। विवि में मंगलवार को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में इसी सत्र से लागू किए गए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर भी चरचा की जाएगी। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर छात्र संगठनों की खास नजर है। दरअसल पूर्व कुलपति के कार्यकाल में पीएचडी में दाखिलों को लेकर काफी बवाल हुआ था।
छात्र संगठनों ने इसमें नियमों का उल्लंघन कर चहेतों को और अधिकारियों के बच्चों को बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिला देने के आरोप लगाए थे। इसके बाद विवि प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर यूजीसी नियमों के तहत पीएचडी में प्रवेश देने को लेकर प्रारूप बनाने की बात कही थी। नियमों के इसी प्रारूप को लेकर बैठक में मंजूरी दी जा सकती है। इसके साथ ही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में लागू नए पाठ्यक्रम और सीबीसीएस को आर्डिनेंस का हिस्सा बनाने पर भी चर्चा होगी। विवि ने सत्र 2022-23 से ही पीजी में सीबीसीएस लागू कर दिया है। इसके तहत कैसे छात्र का क्रेडिट के आधार पर मूल्यांकन होगा यह सब अब नियमों के बनाए प्रारूप में तय किया है। इसी के अनुसार विवि भविष्य में सत्र 2022-23 की डिग्री प्रदान करेगा। इन दोनों अहम मुद्दों को मंजूरी मिली तो इसे इसी माह होने वाली कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इसे अंतिम मंजूरी के लिए भी ले जाया जाएगा।
Post Views: 272