विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर दे दी जान, पुलिस ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस किया दर्ज
ऊना जिला के बरेड़ा गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगला था जिसके चलते महिला की उपचार के दौरान पीजीआइ चंड़ीगढ़ में मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बरेड़ा गांव की विवाहिता ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। तबीयत बिगडऩे पर पहले ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन वहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआइ रेफर किया था।

मंगलवार सायं महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सदर पुलिस थाना की टीम बुधवार को पीजीआइ चंड़ीगढ़ से शव लेकर ऊना लाई। बुधवार को विवाहिता के भाई दीप राज निवासी गांव डंगोली ने सदर थाना में शिकायत सौंपते हुए कहा कि उसका जीजा अच्छर सिंह बहन को अकसर तंग व मारपीट करता था जिससे वह काफी परेशान रहती थी।


