विपिन परमार सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त

भाजपा विधायक विपिन परमार को आज सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने इसकी घोषणा की। सदन के नेता जयराम ठाकुर ने हाथ पकड़ कर विपिन सिंह परमार को आसन तक पहुंचाया। इस दौरान विपक्ष के नेता भी साथ रहे। बता दे परमार ने मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा था। इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा। जयराम ने इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के पास भेज दिया, जिसे शाम को मंजूर कर लिया गया।


