विधिक साक्षरता शिविर ग्राम पंचायत सेर जगास में किया गया आयोजित…
जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत सेर जगास में आज उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति राजगढ़ द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सिविल जज एवं न्यायिक दण्डाधिकारी राजगढ़ रवि ने की। इस अवसर विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम पंचायत सेर जगास के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भाग लिया। रवि ने बताया कि देश के संविधान ने सभी नागरिकों को बराबरी का दर्जा प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को बराबर के न्यायिक अधिकार प्रदान करने की दिशा में जागरूकता महत्वपूर्ण है।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों को इस बारे में जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के कमज़ोर वर्गो एवं पात्र व्यक्तियों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। उन्होंने पंचायतवासियों को विभिन्न कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने महिलाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को न्यायालय में लाने के बजाय आपसी अथवा पंचायत स्तर पर या मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा गिरफतार व्यक्ति के अधिकारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता सुंदर सिंह ने महिला सुरक्षा और अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने कोर्ट संबंधी विभिन्न पहलुओं बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेर जगास के उप प्रधान पवन,सचिव दया राम , खंड समन्वयक महेंद्र कौशल, वार्ड सदस्यों सहित भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।