विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला: एक्शन मोड में शिमला पुलिस, हेलीकॉप्टर कंपनियों के दफ्तरों का सर्च वारंट

Spread the love

राज्यसभा की एक सीट पर हुए चुनाव में विधायकों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत दर्ज मामले की तफ्तीश में जुटी शिमला पुलिस उन हेलीकॉप्टर कम्पनियों के दफ्तरों में दबिश देने की तैयारी कर रही है, जिनमें बागी हुए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों और तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों ने उड़ान भरी थी। दरअसल, पुलिस ने हैलीकॉप्टर कंपनियों के सर्च वारंट हासिल कर लिए है।  निचली अदालत से शिमला पुलिस ने हेलीकाप्टर कंपनियों को सी.आर.पी.सी. 93 के तहत नोटिस जारी करने की मांग की थी और अब शिमला पुलिस को सर्च वारंट मिल गए है। हेलीकॉप्टर द्वारा लाए व ले जाने में हुए भारी-भरकम खर्चों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने यह सर्च वारंट निकाले है, क्योंकि हेलीकॉप्टर कंपनियों के खर्चों संबंधी कई सबूत पुलिस ने जुटाए है, जबकि एक फार्मा कंपनी द्वारा इनके होटल में ठहरने के खर्चों का भी खुलासा हुआ है।

 इसी कड़ी में शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में बीते सोमवार को एक बार फिर पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा से पूछताछ हुई है। शिमला पुलिस की एसआईटी ने चैतन्य शर्मा के दोनों मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है, जिन्हें तफ्तीश के लिए आई.टी. एक्सपर्ट के पास भेजा जा रहा है। पूर्व विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता सेवानिवृत आई.ए.एस.अधिकारी राकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने सरकार को गिराने के लिए विधायकों के फाइव से सेवन स्टार होटलों में ठहराने की व्यवस्था की है। पुलिस का पूछताछ का दौर चला हुआ है और बताया जाता है कि पुलिस इस मामले में गिरफ्तारियां भी करेगी।

     बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद विधायकों की कथित खरीद फरोख्त के मामले में कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ द्वारा 10 मार्च को बालूगंज थाना में भादंसं 171ई और 171सी, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के पूर्व छह बागी सहित तीन पूर्व निर्दलीय विधायक भी हैलीकॉप्टरों के माध्यम से आए और गए तथा करीब दो हफ्ते तक पंचकूला के एक होटल में ठहरे। इसके बाद ऋषिकेश गए। ऋषिकेश से गुडग़ांव पहुंचे। पुलिस को एक फार्मा कंपनी द्वारा इनके होटलों के बिलों के भुगतान का पता चला है और कंपनी को भी कोर्ट से समन भेजा जा रहा है, जबकि हैलीकॉप्टर के खर्च और देहरादून में होटलों के बिलों की अदायगी का मामले में पुलिस ने अब सर्च वारंट हासिल कर लिया है।

पुलिस इस मामले में अभी तक हरियाणा के पूर्व सी.एम. मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहकार तरूण भंडारी, चैतन्य शर्मा, विधायक आशीष शर्मा, पूर्व आईएएस राकेश शर्मा से पूछताछ कर चुकी है।

कांग्रेस के छह विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी 2024 को राज्यसभा सांसद के चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों के बागी होने का मामला सामने आया था। कांग्रेस के तत्कालीन छह विधायकों व निर्दलीय पूर्व तीन विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की थी। इसका नतीजा यह निकला कि पूर्ण बहुमत के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए और भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए।

कांग्रेस के विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ द्वारा 10 मार्च को बालूगंज थाने में पूर्व विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी राकेश शर्मा के खिलाफ भादंसं 171ई और 171सी, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा।  राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के बागी 6 और पूर्व निर्दलीय 3 विधायक करीब एक माह तक प्रदेश से बाहर रहे थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक