Third Eye Today News

विधानसभा में घुसने नहीं दिया जा रहा, BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं…आतिशी

Spread the love

दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में यह रिपोर्ट पेश की थीं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा है कि सरकार में आते ही BJP ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दीं.दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा. इससे पहले आतिशी नेबीजेपी पर निशाना साधा है. AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. JP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट पेश कीं. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया.रिपोर्ट में कहा गया कि शराब नीति में बदलाव के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह नुकसान दिल्ली सरकार के कई गलत फैसलों के कारण हुआ. आबकारी विभाग की नीतियों के कारण यह नुकसान हुआ. क्षेत्रीय लाइसेंस जारी करने में ढिलाई बरती गई, जिसके कारण 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. री-टेंडर प्रक्रिया के कारण 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

CAG रिपोर्ट में गिनाई गईं कई गड़बड़ियां

रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां गिनाई गई हैं. इसमें कहा गया है कि 71 फीसदी आपूर्ति तीन थोक विक्रेताओं के कब्जे में थी. कमीशन ढाई गुना बढ़ा दिया गया. यानी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. सिक्योरिटी डिपॉजिट सही से कलेक्ट नहीं किया गया, जिसके कारण 27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा और भी कई खामियां गिनाई गई.

 

मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना तय!

दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर के चयन का प्रस्ताव पेश होगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी. मनजिंदर सिरसा, अनिल शर्मा और गजेंद्र यादव इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. मोहन सिंह बिष्ट छह बार के जीते हुए विधायक हैं. बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना लगभग तय है.

डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोई अन्य दावेदार नहीं है. सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था. इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. बिष्ट दिल्ली विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं. पहली बार वो करावल नगर से 1998 में विधायक बने थे. इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी थी. मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया था.

BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं- आतिशी

विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पार कर दी. ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक