विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ भाजपा, डेढ़ साल के लिए तय होंगे लक्ष्य
प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत सरकार शेष बचे डेढ़ साल के कार्यकाल के लिए लक्ष्यों को तय करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों एवं अधिकारियों को निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का कार्य तय अवधि में पूरा करने के लिए प्रभावी पग उठाने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट नागचला एयरपोर्ट मंडी सहित केंद्र प्रायोजित अन्य योजनाओं में व्यवधान पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण केंद्रीय टीम इस समय मंडी एयरपोर्ट निर्माण स्थल के दौरे पर नहीं आ पाई है।
इसके अलावा प्रदेश सरकार के अपने प्रोजेक्टों एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर अलग-अलग जिलों में की गई घोषणाओं की अब सभी मंत्री 15 दिन के अंतराल के बाद समीक्षा करेंगे। यानि मुख्यमंत्री की तरफ से जिस विभाग से संबंधित घोषणा की गई है, उस पर 3 माह के भीतर अमल होगा। मंत्रियों के अलावा सभी अधिकारियों को अलग से निर्देश जारी करके सरकारी योजनाओं पर समयबद्ध तरीके से काम करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी के बाद बुधवार को कांगड़ा जिला के दौरे पर रहे। इसके बाद वे अन्य जिलों में भी जाने वाले हैं। वह प्रमुख रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला स्तर पर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की है। मुख्यमंत्री की तरफ से कोरोना काल के दौरान विभिन्न जिलों में करीब 3,500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की आधारशिलाएं वर्चुअल माध्यम से रखी गई हैं। इन सभी प्रोजेक्टों का निर्माण कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि विधानसभा चुनाव में सरकार अपने कार्य को भुना सके।