विधानसभा की ओर बढ़े एनपीएस कर्मचारी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, डीजीपी भी मौके पर

Spread the love

jagran

NPS के तहत आने वाले कर्मचारियों ने दोपहर बाद विधानसभा की तरफ कूच कर दिया। विधानसभा से सटे चौड़ा मैदान में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस कर्मी मुस्‍तैद कर दिए गए हैं। लेकिन सैकड़ों कर्मचारी बैरिकेड्स के पास पहुंच गए। सरकार ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। प्रदर्शनकारी सीसेल होटल के सामने अंबेडकर चौक में एकत्र हुए और वहां पर कर्मचारी नेता संबोधन करेंगे।

NPS  के मुद्दे पर ही आज विपक्ष ने विधान सभा से वाकआउट किया। कांग्रेस के विधायकों ने सरकार से मांग की कि वह पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करें। उन्होंने दावा जताया कि जैसे ही कांग्रेस सत्ता में आएगी पुरानी पेंशन बहाल कर दी जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा राजस्थान में बहाल करने की पुरानी पेंशन घोषणा पर भी अभी बड़ा प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। डीजीपी संजय कुंडू भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। डीजीपी ने पुलिस के अन्‍य अधिकारियों के साथ चौड़ा मैदान का मुआयना किया।

प्रदर्शन के दौरान NPS  कर्मचारियों ने मानवता की मिसाल पेश की। कर्मचारियों ने एंबुलेंस वाहन को रास्ता दिया। पूरा मार्ग एनपीएस कर्मचारियों ने रोक रखा था। इस बीच एंबुलेंस का सायरन बजने पर कर्मचारियों ने तुरंत मार्ग को खाली किया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक