विद्यालय स्तर की शिक्षा बेहतर भविष्य का आधार – संजय अवस्थी
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि विद्यालय स्तर की शिक्षा बेहतर भविष्य का आधार है और प्रदेश सरकार सभी स्तरों पर शिक्षा व्यवस्था में दीर्घावधि के सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के मांगल में स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व हवानी चौक से उपरली रूग तक सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इस सड़क के लिए ज़िला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डी.एम.एफ.टी.) के माध्यम से 39 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। इसमें से 19 लाख रुपए का कार्य किया जा चुका है जबकि 20 लाख रुपए की लागत से कार्य प्रगति पर है।
विधायक ने स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के परिसर के लिए फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण भी किया। इसके निर्माण पर लगभग 12 लाख व्यय हुए हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जहां विद्यालय स्तर पर पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई आरम्भ कर दी है वहीं शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है ताकि छात्रों को परेशानी का सामाना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अधोसंरचना सुनिश्चित करने के उपरांत ही संस्थान खोलने का कार्य कर रहे हैं ताकि सभी क्षेत्रों में स्थाई विकास के लाभ लोगों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र पर 9560 करोड़ रुपए तथा तकनीकी शिक्षा क्षेत्र पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा स्तर पर न केवल बेहतर अधोसंरचना का निर्माण कर रही है अपितु यह भी सुनिश्चित बना रही है कि गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए समस्या का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत 20 लाख रुपए तक का ऋण केवल एक प्रतिशत ब्याज दर पर पात्र छात्रों को दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि जीवन एक यात्रा है और इस यात्रा का प्रथम बढ़ाव विद्यालय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रदान की जा रही शिक्षा और अभिभावकों तथा अध्यापकों के माध्यम से दिए जा रहे संस्कार ही आज के बच्चों को कल का बेहतर नागरिक और सफल व्यक्ति बनाते हैं। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी पर ध्यान दें और उनसे नियमित संवाद बनाए रखें ताकि युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रह सकें।
उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकास उनका लक्ष्य है और यह प्रयास किया जा रहा है कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन, उद्योग और अन्य अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।
विधायक ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और बधाई दी। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहेगा ताकि यहां से शिक्षा प्राप्त छात्र जीवन में गर्व के साथ नई ऊंचाइयां प्राप्त कर सकें।
उन्होंने फुटओवर ब्रिज पर छत निर्माण के लिए 05 लाख रुपए, स्कूल के 02 अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए और आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बी.डी.सी. सदस्य बनिता चौहान, ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान व स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान उर्मिला रघुवंशी, ग्राम पंचायत बागा करोग की प्रधान सुरेंद्रा पंवार, ग्राम पंचायत मांगल के उप प्रधान सीता राम, ग्राम पंचायत बागा के उप प्रधान श्याम लाल चौहान, वार्ड सदस्य अनिता देवी, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, महिला मंडल मांगल की प्रधान निर्मला अवस्थी, महिला मंडल कन्धर की प्रधान सुनीता सेन, अल्ट्राटेक सीमेंट फेक्ट्री के पीयूष रंजन शुक्ला, स्थानीय निवासी नरेश अवस्थी, कमल अवस्थी, सुनील अवस्थी, दितु राम ठाकुर, कृष्णा चौहान, गनपत चौहान, मनसा राम, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशिपाल, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कौंडल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय लोग, शिक्षक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।