विदेश भेजने के नाम पर दो परिवारों से 6 लाख की ठगी, दंपति पर मामला दर्ज
पुलिस थाना मैहतपुर के तहत सासन के दो परिवारों से पंजाब के एक दंपति ने विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पल्लवी निवासी सासन ने बताया कि पिछले अढ़ाई वर्ष पहले हमारे घर पर लखविंदर सिंह व उसकी पत्नी शालु निवासी कपूरथला हमारे घर पर आए थे। उन्होंने कहा कि हम पुर्तगाल में काम करते है और पक्के सिटीजन हैं। हम आपके देवर प्रदीप कुमार को पुर्तगाल पर काम पर लगा देगे। इसके लिए पहले आपको दो लाख रुपये देने होंगे। शेष राशि बीजा लगने के बाद देने होंगे।
पल्लवी ने बताया कि दिसंबर 2022 में दो लाख रुपये उनके खाते में डाले। इतना ही नहीं हमारे एक और रिश्तेदार मीना रानी निवासी सासन के बेटे को भी विदेश भेजने के बात कहते हुए दो लाख रुपये ले लिए। छह माह बाद लखविंदर सिंह ने वीजा की पीडीएफ भेजते हुए बकाया राशि दो लाख रुपये पत्नी शालु को पंजाब में जाकर देने की बात कही। पल्लवी का कहना है कि हम उसकी पत्नी को दो लाख नकद उसके घर पर लेकर आए।
पल्लवी का आरोप है कि रुपये दिए हुए करीब अढ़ाई वर्ष का समय हो चुका हैं, लेकिन दोनों बच्चों का विदेश काम नहीं दिलवाया। जब हम उनसे अपने दिए हुए पैसे मांगते है, तो वह पैसे देने से मना करते है। अब फोन पर गाली गलौज व धमकियां देते है। पल्लवी ने पुलिस के पास शिकायत देते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।