विदाई समारोह में निशांत मिस्टर और हिमानी मिस फेयरवल चुनी गई

सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में +2 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह का आयोजन +1 के छात्रों द्वारा +2 के छात्रों को सम्मान देने के लिए किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से की गई। जिसके बाद छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें प्रीति और रीतिका द्वारा भांगड़ा और लक्की द्वारा विदाई समारोह के उपलक्ष में कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी ने भी खूब वाहवाही लूटी। विदाई समारोह में निशांत मिरस्टर फेयरवैल और हिमानी को मिस फेयरवेल चुनाव गया। वही अजय मिस्टर परफेक्ट और नैन्सी मिस परफेक्ट व ऋतु को स्कूल स्कॉलर और ट्विकल को आज्ञाकारी छात्रा चुना गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन निवेदिता और हर्षिता ने किया। जबकि लजया, मोनिका और प्रेमदेई कार्यक्रम की निर्णायक रही। इनके अलावा दिशा, प्रतीक्षा, कुसुम, प्रवीण, सुनीता, रंजन, गौरव, गिरीश, सज्जू राम, सुरेन्द्र, शालिनी, तरुणा, अर्चना, नीतू और सुदर्शन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आर. सी. शर्मा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी और उन्हें अनुशासित जीवन जीने का संदेश दिया।



