विजीलैंस सोलन की टीम ने महिला थाना की सब इंस्पैक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा, जाने पूरा मामला

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की महिला पुलिस थाना में तैनात सब इंस्पैक्टर वीना पॉल को विजीलैंस सोलन की टीम ने मंगलवार को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिला सोलन विजीलैंस एंटी क्रप्शन ब्यूरो को सूचना मिली थी कि महिला थाना पुलिस में दर्ज एक छात्रा के किड़नैपिंग मामले में बतौर जांच अधिकारी काम कर रही सब इंस्पैक्टर वीना पॉल एक व्यक्ति का नाम ना फंसाने की तर्ज पर पांच हजार रूपये की ड़िमांड कर रही थी। जिसके बाद विजीलैंस विभाग की टीम ने जाल बिछाते हुए महिला सब इंस्पैक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जिला सोलन विजीलैंस डीएसपी संतोष कुमार की टीम ने महिला पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि महिलापुलिस कर्मी को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कुछ दिनों पहले ही महिला थाना बद्दी में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने के बाद होटल में कुछ युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। जिसमें बद्दी पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया था।


