विजिलेंस ने बिछाया था जाल, 10 हजार की रिश्वत लेते JE साहब रंगे हाथों गिरफ्तार – संगड़ाह

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के ‘संगड़ाह’ में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) की टीम ने विकास खंड कार्यालय (BDO) में तैनात कनिष्ठ अभियंता  (JE ) प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता द्वारा खरदिया मोड़ से पालर खड्ड लिंक रोड का एस्टिमेट बनाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। ग्राम पंचायत के उप प्रधान सतपाल तोमर की शिकायत पर ही विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता के आरोपों की पड़ताल के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया।

मंगलवार सुबह ही विजिलेंस की टीम ने डीएसपी तरनजीत के नेतृत्व में संगड़ाह पहुंचकर जाल बिछा दिया। जैसे ही कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता ने 10 हजार की रिश्वत ली, तुरंत ही जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया जानकारी ये भी है कि मौके पर विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम आरोपी कनिष्ठ अभियंता को नाहन लेकर आ सकती है, यहीं अदालत में पेश किया जाएगा। अमूमन रिश्वतखोरी के आरोपी को 48 घंटे हिरासत में रहने की सूरत में डीम्ड सस्पेंड भी मान लिया जाता है। हालांकि, विभाग द्वारा अपने स्तर पर भी आरोपी को निलंबित करने के आदेश के साथ-साथ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए जाते हैं। उधर, विजिलेंस की टीम आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाल सकती है। इसी बीच स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि संग़ड़ाह बीडीओ कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक