Third Eye Today News

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित

Spread the love

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हिमाचल का निर्माण करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेहतर सड़क नेटवर्क के माध्यम से विकास के लाभ जन-जन तक पहुंचाने, युवाओं के लिए रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अधिक अवसर सृजित करने और नवोन्मेषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को विकास का आदर्श बनाने के लिए राज्य सरकार सतत् प्रत्यनशील है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नवीन तकनीक का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भावी पीढ़ियों को समृद्ध, सुरक्षित और विकसित हिमाचल प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृहरक्षा, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एन.एस.एस द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक आशीष कौशल ने परेड का नेतृत्व किया।
उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि गत वर्ष आई आपदा ने प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आपदा में बड़ी संख्या में मानवीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने आपदा से त्रस्त जन-जन को राहत पहुंचाने के लिए अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज जारी किया तथा मुआवज़ा राशि 25 गुणा तक बढ़ाई ताकि पीढ़ित मानवता को राहत मिल सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल अब त्रासदी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि विभिन्न विकास कार्यों को गति मिले और रोज़गार तथा स्वरोज़गार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 90 तथा वर्क इंसपेक्टर के 25 पद भरे जा रहे हैं। राजस्व विभाग में पटवारी के 874 तथा स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1450 पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ताओं के 530 पद भरे जा रहे हैं। पुलिस विभाग में 1226 पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लड़कियों की विवाह योग्य आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी की ग्रामोद्योग की परिकल्पना को साकार कर ही सही मायनों में गांव को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सोलन ज़िला में सड़कों, पुलों एवं भवनों के निर्माण पर लगभग 62 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। ज़िला में नाबार्ड के तहत 36 करोड़ रुपए लागत की 06 सड़क योजना स्वीकृत की गई हैं।
उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ को प्रदूषण मुक्त करवाने के लिए भी कार्य करना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू, गृह मंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल, संविधान निर्माता स्व. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर और अन्य सभी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक सुविधाओं के लाभ पहुंचाकर ही राम राज्य की अवधारणा को साकार किया जा सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी, नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, उप महापौर मीरा आनन्द, पार्षदगण, ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरेन्द्र सेठी, राहुल ठाकुर एवं रमेश ठाकुर, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक जतिन साहनी, प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विकास कालटा, जोगिन्द्रा बैंक के पूर्व अध्यक्ष मोहन मेहता, कांग्रेस पार्टी के जगमोहन मल्होत्रा, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा आमजन उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक