वाहन रूट परमिट के लिए बेरोजगारों को ऑनलाइन करना होगा आवेदन

Spread the love

Permit Imageप्रदेश के बेरोजगारों को पहली बार वाहन रूट परमिट हासिल करने के  लिए ऑनलाइन आवेदन होगा। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए 12 से 18 सीटर यात्री वाहनों के परमिट जारी करेगी। इन परमिट के जारी होने से रोजगार मिलने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को यातायात सुविधा मिलेगी।

प्रदेश सरकार को सौ से अधिक वाहनों के परमिट प्रदेश भर में जारी करने हैं। इन रूटों को सरकार ने आवेदकों के लिए अधिसूचित भी कर दिया है। इन परमिटों के लिए सरकार अब शीघ्र ही आवेदन आमंत्रित करेगी। अभी तक वाहनों के परमिट के लिए परिवहन विभाग के पास फार्म भरकर आवेदन करना पड़ता था।
पहली बार परमिट के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। परमिट आवंटन की प्रक्रिया में सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है।

अगर किसी रूट के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आता है, तो वह आवेदक को दे दिया जाएगा। अगर एक रूट के लिए एक से अधिक आवेदन आते हैं तो आवेदकों के नामों की पर्ची डालकर सार्वजनिक तौर पर लाटरी निकाली जाएगी। ऐसे में जिस आवेदक का नाम आएगा, उसे रूट परमिट जारी किया जाएगा।

राज्य के परिवहन विभाग निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि वाहनों के नए परमिट जारी करने को प्रक्रिया जारी है। परमिट के लिए पहली बार बेरोजगारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके बाद संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परमिट देंगे। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक