Third Eye Today News

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह2022

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2022 का आयोजन किया गया। समारोह में श्री अशोक तिवारी, आई पी एस, आई जी, आई टी बी पी पश्चिम कमांड चंडीगढ़  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त मिसिज़ रेणु पुरी, प्रधानाचार्या विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ नें भी हम सभी के मध्य सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हमें अनुगृहित किया। समारोह के प्रारंभ में वायलिन,तबलों, की बोर्ड, जैज़ ड्रम तथा अन्य वाद्य यंत्रों के संगीत के साथ शिव स्तुति प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ज्ञानेश्वर गुप्ता एवं हर्षवर्धन सिंह द्वारा वायलिन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गीत प्रस्तुत करके सभी से भरपूर तालियाँ बटोरीं। समारोह में उन सभी अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था जिनके बच्चों नें किसी न किसी क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन करके पुरस्कार अर्जित किया था एवं अपनें अभिभावकों एवं स्कूल का नाम रोशन किया था।  समारोह में उपस्थित अभिभावकों को अपनें बच्चों पर गर्व महसूस हो रहा था ।  उनके चेहरे की गरिमा स्पष्ट झलक रही थी जब मंच से उनके बच्चे का नाम लिया गया एवं वे अपनें बच्चे के साथ मंच पर पुरस्कार लेने आमंत्रित किए गए। उनसभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों एवं ट्रोफियों से सम्मानित किया गया जिन्होनें एकेडमिक्स में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। 

विद्यालय के बाहर खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बास्केटबाल, फुटबाल, क्रिकेट, शूटिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक्स आदि में विजेता खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।  विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कारों से नवाज़ा गया।  इस वर्ष पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों का समूह माउंट एवरेस्ट को फतह करके लौटा है। उन सभी विद्यार्थियों की बहादुरी एवं हौसले को सम्मान देते हुए उन्हें भी प्रमाण पत्र एवं तमगों से सम्मानित किया गया।  सत्र 2022 की विभिन्न अंतर सदनीय प्रतिस्पर्धाओं के विजेता सदनों को भी विशाल ट्रोफिओं से सम्मानित किया गया।  मेजर जगपाल मैमोरियल अंतर सदनीय बास्केट बॉल ट्रोफी टीक सदन नें, एच पी सी ए अंतर सदनीय क्रिकेटट्रोफी चिनार  सदन नें, संत सिंह  मैमोरियल अंतर सदनीय सॉकर ट्रोफी देवदार सदन नें, आर्मी ट्रोफी फॉर अकेड्मिक्स चिनार सदन नें झटकीं जबकि सत्र 2022 की कॉक हाउस ट्रोफी पर  देवदार सदन नें कब्ज़ा किया। लगातार दो डायमंड स्टार हासिल करने वाले विद्यार्थियों में नैनसंग लेपचा, शौर्य दत्ता, नेरीप लेपचा, बिवेक छेत्री एवं शरण्या नारंग को भी उनके अनुकरणीय व्यवहारिक गुणों के लिए सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त अनेकानेक गतिविधियों, खेलों, शैक्षणिक, सह शैक्षणिक  उपलब्धियों के लिए भी पुरस्कार दिए गए।  समारोह में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अशोक तिवारी जी ने विद्यार्थियों को पाँच मूलमंत्र दिए । उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को सम्मान देने का आग्रह किया।  उन्होंने यह भी कहा किलड़कियाँ अपनी क्षमताओं को पहचानें, जागृत करें एवं विश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ें।  सम्मानित अतिथिमिसिज़ रेणु पुरी नें अभिभावकों द्वारा उनके बच्चों की शिक्षा के लिए पाइनग्रोव जैसे उन्नत शिक्षण संस्थान चुनने पर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ उपस्थित सभी विद्यार्थी सफलता की असीम ऊँचाइयाँ छू रहे हैं ।  उन्होंने विशेष रूप से बल देते हुए कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें पाइनग्रोव के विद्यार्थी पीछे हैं। जिस भी प्रतियोगिता,गतिविधि, खेल व् अन्य प्रतिस्पर्धा का नाम लो, विद्यार्थियों को मंच पर एक-एक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया है।  समारोह के अंत में विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया।  विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैपन ए जे सिंह नें उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।  समारोह में मिसिज़ समीक्षा सिंह एवं विद्यालय के अन्य हैड्स भी उपस्थित रहे। 

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक