वायुसेना में कैप्टन बनी प्रियंका ठाकुर, दादा और पापा को सेना की वर्दी में देख हुई प्रोत्साहित
जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत ढेलू कि टटाणका गांव की प्रियंका ठाकुर वायुसेना में कैप्टन बन गई है। अपनी बड़ी मेहनत और लगन के बलबूते प्रियंका ने ये गौरव हासिल कर जोगिंद्रनगर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रियंका की प्राथमिक शिक्षा जोगिंद्रनगर में ही हुई। प्रियंका ठाकुर शुरू से ही अपने पिता की तरह सेना में जाने का जज्बा लिए हुए बड़ी हुई और सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहती थी। कैप्टन प्रिंयका ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर में ही हासिल की उन्होंने कहा कि बच्पन से ही अपने दादा और पापा की तरह वह भी सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करना चाहती थी। जब भी वह अपने दादा और पापा को सेना की वर्दी में देखती थी तो वह भी प्रोत्साहित होती थी और ऐसा ही जज्बा लिए वह आगे बढ़ती रही और अपने मुकाम तक पहुंच गई।


