वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ोल पीड़ा में दसवीं कक्षा छात्रों को प्रदान की गई छात्रवृत्ति।
राजगढ़ शिक्षा खंड के तहत पड़ने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ोल पीड़ग में बायोस्टैड इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा छात्रों को छात्रवृति प्रदान की गई । इस छात्रवृति का वितरण बायोजाईम प्रगति छात्रवृति योजना के तहत किया गया । यह जानकारी देते हुए कम्पनी के टेरेटरी मैनेजर हरदेव ने बताया कंपनी हर वर्ष अगस्त महीने में कंपनी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर पूरे भारत वर्ष में सरकारी स्कूल के 10 वीं कक्षा के बच्चों को प्रोत्साहन राशि वितरण करती है।
यह छात्रवृति कंपनी द्वारा अपनी प्रगति छात्रवृति सहारा बढ़ने का सहारा पढ़ने का पढ़ाई में संहारा कर्तव्य हमारा के तहत प्रदान की जाती है । इस कार्यक्रम में 10 वीं कक्षा के प्रत्येक बच्चों को 2500 रुपए की राशि प्रदान करती है इस वर्ष ब्लॉक स्तर पर इस स्कुल का चयन किया गया था । यह एक कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के 11 छात्रों को 2500/ रुपये प्रति छात्र के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की गई।