![](https://thirdeyetoday.com/wp-content/uploads/2022/05/giripul.jpg)
![](https://thirdeyetoday.com/wp-content/uploads/2022/05/giripul.jpg)
इसको लेकर विभाग द्वारा बार-बार लोक निर्माण विभाग को एफसीए की स्वीकृति लेने को लेकर पत्राचार किया जा रहा था। एक साल बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी ने गंभीरता नहीं दिखाई तो वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंच कर कार्य को रुकवाने पर विवश होना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एफसीए की स्वीकृति को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। करीब 135 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गौरतलब है कि पुराने पुल की उम्र काफी हो चुकी है, इसी कारण समय रहते ही गिरिनदी पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। पुल के दो पीलर्स में से एक का कार्य पूरा हो चुका है। तय अवधि में निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, अब लोक निर्माण विभाग के सामने नई समस्या आ गई है।
- 30 वर्षीय विवाहिता की मौत मामले में बिगड़े हालात, पति-सास समेत 3 पर FIR
- 27 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित